IPL 2025 Points Table Top 2: मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस, ये चारों टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं. इन चारों टीमों के बीच टेबल टॉपर बनने की जंग छिड़ी है. आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा, जिसके बाद टेबल टॉपर बनने वाली टीम पक्की हो सकती है. दरअसल लीग स्टेज में अब 2 ही मैच बाकी रह गए हैं और इन दोनों मुकाबलों पर यह निर्भर है कि कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश करेगी.

Continues below advertisement

सबसे पहले पॉइंट्स टेबल का हाल जान लेते हैं. गुजरात टाइटंस अपने सारे 14 मैच खेल चुकी है, जिसके अभी 18 अंक हैं. पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर है, जिसके अभी 17 अंक हैं और तीसरे नंबर पर विराजमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी फिलहाल 17 पॉइंट्स हैं और उसका भी एक मैच बाकी रह गया है. वहीं आज पंजाब किंग्स से भिड़ने वाली मुंबई इंडियंस टीम चौथे स्थान पर है. चूंकि MI का नेट रन-रेट बहुत अच्छा है, इसलिए उसके पास टेबल में टॉप पर रहने का बहुत अच्छा मौका है.

MI की राह में सबसे बड़ा कांटा

मुंबई इंडियंस अभी 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. चूंकि मुंबई का नेट रन-रेट +1.292 है, इसलिए वह अगर आज का मैच जीत लेती है तो पॉइंट्स टेबल के टॉप टॉप पर पहुंच जाएगी. ऐसा करने के लिए उसे पंजाब किंग्स की मुश्किल चुनौती से पार पाना होगा. पंजाब की टीम खुद टेबल टॉपर बनने की दौड़ में शामिल है. पंजाब के अभी 13 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +0.327 है.

Continues below advertisement

मुंबई तभी टेबल टॉपर बन सकती है जब वह आज पंजाब किंग्स को हराये. उसे साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि RCB को अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत ना मिले. इससे RCB के 17 अंक रह जाएंगे जबकि MI 18 अंकों के साथ टेबल के टॉप पर फिनिश करेगी.

यह भी पढ़ें:

RCB ने जीता IPL का खिताब, लेकिन विराट कोहली के हाथ नहीं लगी ट्रॉफी, जानें क्या है सच