मुंबई इंडियंस को आईपीएल में लगातार 5वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 12 रनों से हराया. इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाज राहुल चाहर ने अपने पहले ओवर में 29 लुटा दिए. मुंबई इंडियंस के बैट्समैन डेवाल्ड ब्रेविड ने चाहर के एक ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया. लेकिन इसके बावजूद अमित मिश्रा ने चाहर की तारीफ की है. अमित ने चाहर की तारीफ में एक ट्वीट किया है. 


अमित मिश्रा ने राहुल चाहर की तारीफ में एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ''राहुल चाहर की तारीफ में यह ट्वीट कर रहा हूं. उन्होंने पहले ओवर में 29 रन दिए. जबकि इसके बाद अगले तीन ओवरों में कुल महज 15 रन दिए. उन्होंने पोलार्ड और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) जैसे दिग्गजों के सामने गेंदबाजी की.''


पंजाब किंग्स की बैटिंग के दौरान राहुल को 9वां ओवर दिया गया. इस ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने एक रन लेकर स्ट्राइक ब्रेविस को दी. ब्रेविस ने दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया. जबकि इसके बाद लगातार चार छक्के जड़े. इस तरह इस ओवर से कुल 29 रन आए. लेकिन इसके बाद राहुल चाहर ने अपने अगले 3 ओवरों में कुल 15 रन ही दिए. 






यह भी पढ़ें : IPL 2022: लगातार 5वीं हार के बाद मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा पर लगा 24 लाख का जुर्माना


IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अब टीम इंडिया को लगा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे दीपक चाहर