Punjab Kings vs Chennai Super Kings: मुंबई के वानखेड़े में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब के ऑलराउंडर ऋषि धवन हेड प्रोटेक्शन पहने हुए गेंदबाजी करते दिखे. इसके बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यहां आपको जवाब मिल जाएगा. 


दरअसल, चेन्नई के खिलाफ ऋषि धवन अपने नाक और माथे को प्रोटेक्ट करने वाला प्रोटेक्शन इसलिए पहने हुए थे, क्योंकि क्योंकि उनको रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लगी थी और उन्हें हेड इंजरी हो गई थी. वहीं अभ्यास के दौरान भी उनको नाक पर ही चोट लग गई थी. ऐसे में मैच के दौरान किसी तरह की इंजरी से बचने के लिए उन्होंने ये प्रोटेक्शन पहना हुआ था. 




5 साल बाद IPL में हुई वापसी


चेन्नई के खिलाफ इस मैच में ऋषि धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. बता दें कि पांच साल बाद ऋषि धवन की आईपीएल में वापसी हुई है. घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी ऋषि धवन को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 55 लाख रुपये में खरीदा था. वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


PBKS vs CSK: 200वें मैच में शिखर धवन ने रचा इतिहास, ये 4 बड़े रिकॉर्ड को किए अपने नाम


PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ पंजाब को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, चौकों-छक्कों पर रिएक्शन वायरल