County Championship: काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 के डरहम और ससेक्स मैच में मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसा कैच पकड़ा कि सब हैरान रह गए. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काउंटी में ससेक्स के लिए खेल रहे हैं. भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी इसी का हिस्सा हैं. इससे पहले रिजवान ने इस मैच में 79 रनों की पारी खेली. पहली स्लीप में खड़े 29 वर्षीय रिजवान ने डरहम के बल्लेबाज डेविड बेडिंगहम का शानदार कैच लपका. रिजवान के इस कैच के बाद सभी खिलाड़ी रह गए, क्योंकि रिजवान के पास इस कैच को पकड़ने के लिए रिएक्शन टाइम बेहद कम था.


ससेक्स ने शेयर किया रिजवान के कैच का वीडियो


ससेक्स ने रिजवान के इस कैच का वीडियो शेयर किया है. दरअसल, यह वाक्या डरहम की पारी के दौरान के 103वें ओवर का है. डरहम के बल्लेबाज डेविड बेडिंगहम ने डेर्ली रॉलिंस के बॉल पर फॉरवर्ड डिफेंस शॉट खेला. लेकिन बॉल बल्ले के किनारे से लगने के बाद विकेटकीपर के पैड पर लगी. बॉल विकेटकीपर के पैड पर लगने के बाद हवा में उछल गई. जिसके बाद फर्स्ट स्लीप में खड़े रिजवान ने अपनी दाई ओर डाइव लगाकर यह अविश्वनीय कैच पकड़ लिया. डरहम की दूसरी पारी में रिजवान ने बॉलिंग भी की. हालांकि, काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 का यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.


ड्रॉ पर खत्म हुआ ससेक्स और डरहम का मैच


इससे पहले ससेक्स के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में दोहरा शतक बनाया. यह पुजारा का इस काउंटी सीजन में लगातार तीसरा शतक था. पुजारा की पारी के बदौलत ससेक्स को पहली पारी में 315 रनों की बढ़त मिली. वहीं, डरहम के बल्लेबाज एलेक्स लीज और सीन डिक्सन ने दूसरी पारी में शतक बनाया. एलेक्स लीज और सीन डिक्सन के शतक की बदौलत डरहम ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 364 रन बनाकर घोषित कर दी.


फिलहाल, काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 प्वॉइंट्स टेबल में ससेक्स दूसरी सबसे नीचे की टीम है. ससेक्स के 4 मैचों में 31 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, नॉटिंघमशायर की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. नॉटिंघमशायर के 73 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


Trent Boult: अपने 'ड्रीम हैट्रिक' में इन 3 बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं ट्रेंट बोल्ट, संजू सैमसन पर कही ये बात


IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी सीजन, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल