मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 23वां मुकाबला खेला जाएगा. अगर इस सीजन की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो इसमें पंजाब का पलड़ा भारी नजर आता है. पंजाब ने इस सीजन में चार मैच खेलते हुए दो मैच जीते हैं. जबकि मुंबई ने चार मैच हारे हैं. उसे अब भी पहली जीत की तलाश है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वे इस मुकाबले के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टिम डेविड और सूर्यकुमार यादव बैटिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सूर्यकुमार एक अजीबो-गरीब शॉट खेलते हैं. मुंबई के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने पसंद किया है. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है.

सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए थे. जबकि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 36 गेंदों में 52 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे. 

यह भी पढ़ें : MI vs PBKS: रोहित शर्मा अपने नाम दर्ज कर सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय