IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम रह गई है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने हालांकि दावा किया है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में बनी हुई है.


यूएई पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम ने पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया.


बॉन्ड ने हालांकि स्वीकार किया कि मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. बॉन्ड ने कहा, ''हम ठीक-ठाक खेल रहे है. हमें पता है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के आसपास नहीं है लेकिन प्लेऑफ की रेस में बने हुए है.''


चार टीमों के बीच है टक्कर


मुंबई इंडियंस को हालांकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बाकी दोनों मुकाबले जीतने की जरूरत है. गेंदबाजी कोच ने कहा, ''हमें इंतजार करना होगा. हमने अब तक कम जीत दर्ज किये है लेकिन अगर अगले दो मैच जीतते है और कुछ नतीजे हमारे पक्ष में रहते है तो आगे बढ़ जायेंगे.''


बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ फिलहाल टेबल में सातवें पायदान पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस की टक्कर केकेआर, राजस्थान और पंजाब किंग्स के साथ है. इन तीनों टीमों के पास भी 10-10 प्वाइंट्स हैं और इनके भी दो-दो मुकाबले बाकी हैं.


CSK Vs RR: हार से बेहद निराश हैं Dhoni, बताया कब हाथ से निकल गया मैच