South Africa T20 Series: IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी हैं. इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. वहीं, इस सीजन मुकेश चौधरी, मोहसिन खान और टी नटराजन जैसे लेफ्ट आर्म पेसरों ने अपनी छाप छोड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी ने अपनी स्विंग बॉलिंग से काफी प्रभावित किया. जबकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के मोहसिन खान ने अपनी स्पीड और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टी. नटराजन ने डेथ ओवर बॉलिंग स्किल से दिग्गजों का ध्यान खींचा. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन युवा गेंदबाजों को भारतीय के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.
मुकेश चौधरीचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी ने अपनी स्विंग बॉलिंग से काफी प्रभावित किया. इस सीजन मुकेश अब तक 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मुकेश चौधरी का औसत 23.94 का रहा जबकि मैच में 1 बार 4 विकेट ले चुके हैं. चौधरी के इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उनका चयन हो सकता है.
मोहसिन खानलखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान ने इस सीजन अपनी स्पीड से अलग पहचान बनाई है. मोहसिन इस सीजन अब तक 7 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. वहीं, इस दौरान खान का ऐवरेज 15.20 जबकि इकॉनमी 6.08 की रही है. इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा किया.
टी नटराजनसनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की. दरअसल, टी. नटराजन पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस लेफ्ट आर्म पेस बॉलर ने अब तक 10 मैचों में 18 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है. इस दौरान नटराजन का औसत 19.22 का रहा है. नटराजन के इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए चयन हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: कैसे अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानें पूरा समीकरण