IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में एमएस धोनी की बदौलत चेन्नई को एक रोमांचक जीत हासिल हुई. धोनी ने इस मैच की आखिरी चार गेंदों पर 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. धोनी ने यह आतिशी पारी तब खेली जब मैच में मुंबई की जीत लगभग तय हो गई थी. इन चार गेंदों पर धोनी ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली.

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने भी 16 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्पा (30) और अंबाती रायडू (40) की समझबूझ भरी पारियों ने टीम की गाड़ी आगे जरूर बढ़ाई लेकिन जरूरी रन रेट बढ़ता गया. एक वक्त चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंद पर 48 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट गिर चुके थे. क्रीज पर धोनी और प्रिटोरियस 2-2 रन बनाकर मौजूद थे. यहीं से इन दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और टीम को जीत के नजदीक लेकर आए.

मैच के आखिरी ओवर में जब 6 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी, तभी प्रिटोरियस (22) अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे में मैच जीताने की पूरी जिम्मेदारी अब धोनी पर थी. चेन्नई को जीत के लिए चार गेंद पर 16 रन बनाने थे और पिच पर धोनी और जयदेव उनादकट आमने-सामने थे. धोनी पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका, तीसरी पर दो रन निकालकर मैच को आखिरी गेंद तक ले गए. आखिरी गेंद पर उन्होंने जोरदार चौका जड़कर जीत चेन्नई की झोली में डाल दी. आखिरी ओवर में धोनी की इस आतिशी पारी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

चेन्नई को मिली दूसरी जीतधोनी की इस यादगार पारी की बदौलत चेन्नई को इस सीजन की अपनी दूसरी जीत मिली. चेन्नई की टीम अब 7 मैचों में 5 हार और 2 जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. उधर, मुंबई इंडियंस इस हार के साथ ही अपने सातों मैच गंवाकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?

IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात