MS Dhoni Historic Record In IPL: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में बैटिंग के लिए उतरे थे. धोनी ने 2 गेंदों में नाबाद रहते हुए 5 रन बनाए. धोनी को मैदान पर उतरता देख फैंस के मानिए पैसे वसूल हो गए थे. अब हैदराबाद के खिलाफ मैच के ज़रिए धोनी ने बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने इतिहास रचते हुए आईपीएल का वह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जहां तक अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं पहुंच सके हैं. 


दरअसल धोनी आईपीएल इतिहास में 150 जीत का हिस्सा होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अब तक यह आंकड़ा नहीं छू सके हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी बतौर प्लेयर 150वीं आईपीएल जीत का हिस्सा बने. धोनी इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 135 और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट के लिए 15 जीत का हिस्सा रहे. चेन्नई की टीम 2016 और 2017 के दौरान बैन रही थी, जिसके चलते धोनी साइजिंग पुणे सुपर जाइंट का हिस्सा बने थे. 


सबसे ज़्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले खिलाड़ी


एमएस धोनी- 150 जीत 
रवींद्र जडेजा- 133 जीत 
रोहित शर्मा- 133 जीत
दिनेश कार्तिक- 125 जीत 
सुरेश रैना- 125 जीत. 


आईपीएल 2024 में अब तक नाबाद हैं धोनी


बता दें कि एमएस धोनी अब तक आईपीएल 2024 में नाबाद हैं. कोई भी गेंदबाज़ उनका विकेट नहीं ले सका है. माही ने अब तक सात पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें 259.46 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत अनंत का रहा है क्योंकि वह एक बार भी आउट नहीं हुए. धोनी का हाई स्कोर 16 गेंदों में 36* रनों का रहा है, जो उन्होंने इस सीज़न में पहली बार बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी के मैचों में उन्हें कोई आउट कर पाता या फिर वह पूरे सीज़न ही नाबाद रहते हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


रुतुराज गायकवाड़ की चोट चेन्नई की बढ़ा सकती है टेंशन, IPL 2024 के बीच कप्तान होंगे बाहर?