IPL 2024: फैंस से जुड़ी घटनाएं आईपीएल 2024 में काफी देखने को मिली हैं. अब महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बीते शुक्रवार चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 232 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जब अंतिम ओवरों में एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक फैन भागता हुआ आया और धोनी के पैर छूने लगा था. अब गुजरात पुलिस के दावे अनुसार धोनी के पास आया फैन एक कॉलेज का छात्र और उसने अवैध तरीके से स्टेडियम में एंट्री ली थी. इस कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


पुलिस का बयान


अहमदाबाद पुलिस के एसीपी दिग्विजय सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "कल, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान एक कॉलेज का छात्र बैरिकेड लांघ कर मैदान में घुस कर पिच की तरफ जा रहा था. मैच के दौरान ब्रेक लिया गया था और इस फैन ने सोचा कि वह महेंद्र सिंह धोनी से मिल सकता है. सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ लिया था. हमें जांच करने पर पता चला कि उस फैन का धोनी से मिलने के अलावा कोई उद्देश्य नहीं था. उसके खिलाफ मैदान में अवैध तरीके से एंट्री लेने के कारण मुकदमा दायर कर लिया गया है."


गुजरात ने दर्ज की बंपर जीत


इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. GT की ओर से शुभमन गिल ने 104 रन और साई सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली और उनके बीच 210 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई CSK ने खूब संघर्ष किया. डेरिल मिचेल और मोईन अली ने अर्धशतकीय पारी भी खेलीं, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. इससे गुजरात ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है और साथ ही चेन्नई भी अभी टॉप-4 में जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: कुलदीप यादव का सीक्रेट, नेट्स में नहीं खोल रहे अपने सभी पत्ते; साथी ट्रिस्टन स्टब्स ने खोला बड़ा राज