MS Dhoni, Matheesha Pathirana: IPL में शनिवार (6 मई) को हुए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर तीन विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी की बदौलत CSK ने मुंबई इंडियंस को केवल 139 रन पर रोक दिया और फिर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. पथिराना को यहां 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. अपने इस गेंदबाज के दमदार परफॉर्मेंस पर CSK के कप्तान एमएस धोनी गदगद थे. मैच के बाद उन्होंने पथिराना की तारीफ में एक खास टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज पर नजर रखने की जरूरत है. धोनी ने आखिरी यह बात क्यों कही, इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया.

धोनी ने कहा, 'उन पर (मथीशा) नजर रखने की जरूरत है कि वो कितना क्रिकेट खेल रहे हैं. मेरा मानना है कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें लाल गेंद से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए. मुझे लगता है उन्हें वनडे फॉर्मेट भी कम ही खेलना चाहिए. हां लेकिन इन फॉर्मेट में उन्हें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जरूर खेलना चाहिए. वह ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खास मौकों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए यह जरूरी है कि वह फिट रहें और जब भी आईसीसी टूर्नामेंट हों तो उनके लिए उपलब्ध रहें. वह श्रीलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं.'

'जूनियर मलिंगा' के नाम से जाने जाते हैं पथिरानाधोनी ने संभवतः पथिराना के बॉलिंग एक्शन को देखते हुए उन पर नजर रखने की बात कही है. पथिराना कुछ हद तक लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं. उन्हें 'जूनियर मलिंगा' भी कहा जाता है. इस तरह के बॉलिंग एक्शन के साथ ज्यादा क्रिकेट खेलना एक गेंदबाज के लिए चोटिल होने की बड़ी वजह बन सकता है. शायद इसीलिए धोनी ने उन्हें केवल बड़े टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी है.

रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर हुए थे CSK में शामिलपथिराना इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. पथिराना को पिछले साल रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK की स्क्वाड में शामिल किया था. IPL 2022 में उन्हें इक्का-दुक्का मौके ही मिले थे लेकिन इस बार एमएस धोनी उन्हें लगातार प्लेइंग-11 में शामिल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

Saachi Marwah: नितीश राणा की वाइफ का पीछा कर रहे थे दो लड़के, शिकायत की तो दिल्ली पुलिस बोली- 'छोड़िए, जाने दीजिए'