IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अंपायरों द्वारा लिए गए खराब फैसले खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. विराट कोहली ने नो-बॉल विवाद से लेकर सुनील नरेन की नो-गेंद को नजरंदाज किए जाने तक. ऐसे फैसलों के कारण आईपीएल के अंपायरों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच वाइड गेंद को लेकर बनाए गए नए नियमों के कारण भी आईपीएल 2024 में विवाद खड़े हुए हैं. तो आइए आईपीएल 2024 में अभी तक अंपायरों के फैसलों के कारण खड़े हुए सबसे बड़े विवादों के बारे में जानते हैं.


विराट कोहली का नो-बॉल विवाद


ये बात है RCB vs KKR मैच की, जिसमें बेंगलुरु की टीम 223 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. विराट कोहली मात्र 6 गेंद में 18 रन बना चुके थे, लेकिन हर्षित राणा ने तीसरे ओवर की पहली गेंद फुल-टॉस फेंकी थी. चूंकि कोहली क्रीज़ से बाहर खड़े थे, इसलिए हॉक-आई सिस्टम ने उसे लीगल गेंद करार दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर इरफान पठान भी इस मामले में कूद पड़े थे. मगर सबसे बड़ा विवाद विराट के गुस्से के कारण बना, जिन पर गलत व्यवहार के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका गया था. उस मैच में KKR ने मात्र 1 रन से जीत हासिल की थी.


RCB vs KKR मैच का एक और विवाद


RCB vs KKR मैच में विराट कोहली के अलावा सुयश प्रभुदेसाई का एक शॉट भी चर्चा का विषय बना था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई क्रीज़ पर मौजूद थे. ऐसे में 17वें ओवर में सुयश प्रभुदेसाई ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में हवाई शॉट लगाया था. चूंकि गेंद बाउंड्री रेखा के बहुत करीब जाकर गिरी थी, जिससे सब जानना चाह रहे थे कि आखिर यह छक्का है या चौका. रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद सीधी बाउंड्री रेखा के ऊपर जाकर गिरी थी. इसके बावजूद ग्राउंड अंपायर ने टीवी अंपायर से बिना कोई सलाह लिए उसे चौका करार दे दिया था.






पृथ्वी शॉ का कैच


आईपीएल 2024 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने आए. इस मैच में पृथ्वी शॉ 7 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन नूर अहमद द्वारा पकड़े गए उनके कैच ने कई सवाल खड़े कर दिए थे. टीवी अंपायर ने हालांकि फैसला लेने में काफी देर लगाई, लेकिन जब शॉ को आउट दिया गया तो सोशल मीडिया पर एक बार फिर खराब अंपायरिंग को आड़े हाथों लिया गया. रिप्ले में ऐसा लग रहा था जैसे गेंद का कुछ हिस्सा जमीन से टच हो रहा है. ऐसे में संदेह का फायदा पृथ्वी शॉ को दिया जाना चाहिए था. इसके बावजूद टीवी अंपायर ने उन्हें क्लीन आउट करार दे दिया था.


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तानी क्रिकेटरों से ज्यादा कमाएंगे भारत के घरेलू खिलाड़ी, बाबर-रिजवान को PCB देती है इतनी सैलरी