Mohammad Siraj: IPL मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को रिटेन किया था. लेकिन इस सीजन सिराज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस बीच इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कहा कि वह अपनी ताकत पर काम कर रहे हैं और मजबूती के साथ वापसी करेंगे. पिछले दो आईपीएल (IPL) सीजन में मेरा ग्राफ ऊपर था और इस बार नीचे आया है. यह सीजन बेशक मेरे लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन मैं कड़ी मेहनत कर मजबूत वापसी करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी क्षमता पर काम कर रहा हूं.


मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कहा कि इंग्लिश परिस्थितियों में गेंदबाजी करना हमेशा ही अच्छा होता है. इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मेरी तैयारी शानदार चल रही है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद (Duke Ball) का इस्तेमाल किया जाता है, इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है. साथ ही गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है. सिराज ने आगे कहा कि इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) हमारे लिए काफी अहम है. इस सीरीज में हम 2-1 से आगे चल रहे हैं. यह शानदार है कि टेस्ट को रीशेड्यूल किया गया है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज को किया था रिटेन


गौरतलब है कि IPL मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) पर 7 करोड़ खर्च कर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन यह सीजन सिराज के लिए उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 10.07 की इकॉनमी से रन लुटाए. जबकि महज 9 विकेट ले पाए. बताते चलें कि पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर गई थी, कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले के कारण 1 मैच नहीं खेला गया. बाकी, बचे एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर


Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक के जन्मदिन पर वाइफ ने किया 'स्पेशल पोस्ट', कही ये बात