IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सोमवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से मात दी. गुजरात की इस जीत में तेज गेंदबाजों का बेहद ही अहम योगदान रहा. मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा दोनों ही 4-4 विकेट लेने में कामयाब रहे. मोहम्मद शमी इसके साथ ही एक बार फिर से इस सीजन में पर्पल कैप होल्डर बनने में भी कामयाब रहे.


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी कामयाबी का राज खोला है. मोहम्मद शमी ने कहा, ''मैं सिर्फ उन चीजों पर फोकस कर रहा हूं जो कि मेरी मजबूती है. मैं हमेशा कम रन देने की कोशिश करता हूं. इसके अलावा मेरी कोशिश रहती है कि मैं गुड लैंथ पर ही गेंदबाजी करूं. दिल्ली की तरह इस मैच में भी गेंद पर स्विंग मिल रहा था.''


मोहम्मद शमी ने मोहित शर्मा की अहमियत को भी बयान किया है. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ''हमारे पास मोहित शर्मा जैसा अच्छा गेंदबाज है. मिडिल ओवर्स में मोहित शर्मा का होना टीम के लिए बहुत ही अच्छा है. मोहित शर्मा मिडिल ओवर्स में वेरिएशन का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करते हैं.''


टॉप टू में बनी रहेगी गुजरात


गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन को सराहा है. पांड्या ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को ही दिया. पांड्या का मानना है कि इस सीजन में उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसलिए उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई. 


हार्दिक पांड्या की पूरी तरह से सच भी है. गुजरात के तीन गेंदबाज टॉप 7 में हैं. मोहम्मद शमी और राशिद खान 23-23 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप के दावेदार बने हुए हैं. मोहित शर्मा के लिए भी यह सीजन अच्छा जा रहा है और 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में मोहित शर्मा 7वें नंबर पर बने हुए हैं.


बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने हैदराबाद पर जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात के पास अब 18 प्वाइंट्स हैं और उसके टॉप टू में बने रहना तय है.