Moeen Ali On MS Dhoni: पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स सीजन के कुछ मैचों में महेन्द्र सिंह धोनी के बगैर उतर सकती है, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी पूरी तरह फिट हैं, यानि वह अगले मैचों में भी मैदान पर नजर आएंगे. वहीं, इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मोईन अली ने ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. मोईन अली ने बताया कि महेन्द्र सिंह धोनी कब तक आईपीएल में खेलेंगे?


क्या महेन्द्र सिंह धोनी आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं?


दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन मोईन अली ने ऐसे संकेत दिए हैं कि एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन नहीं होगा. मोईन अली ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी अगले आईपीएल में निश्चित तौर पर खेलेंगे. मोईन अली कहते हैं कि मैं महेन्द्र सिंह धोनी को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखाता हूं तो लगता है कि वह अगले सीजन भी आराम से खेलेंगे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी ने जिस तरह बल्लेबाजी की, कहने को कुछ नहीं रह जाता है. इस उम्र में ऐसी बल्लेबाजी देखना वाकई शानदार अनुभव है.


महेन्द्र सिंह धोनी अगले 2-3 सीजन तो जरूर खेलेंगे- मोईन अली


मोईन अली कहते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने काफी नीचे आते हैं, यह आसान नहीं है, लेकिन पूर्व कप्तान आसानी से अपनी भूमिका अदा कर देते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि महेन्द्र सिंह धोनी अगले सीजन भी खेलेंगे. जिस तरह वह आसानी से बड़े शॉट लगा रहे हैं, काबिलेतारीफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी अगले 2-3 सीजन तो जरूर खेलेंगे. गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी की उम्र तकरीबन 41 साल है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 सीजन महेन्द्र सिंह धोनी के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: गरीब और लाचार बच्चों के सपने पूरे करने के लिए लिए लाखों रूपए खर्च कर रहे हैं रिंकू सिंह, जानिए


RCB vs CSK: आज भी कायम है धोनी का वही क्रेज़, 7 समंदर पार कर माही को देखने आया उनका फैन, न्यूयॉर्क से पहुंचा बैंगलोर