MI Women vs DC Women WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. इस सीजन का दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस वीमेंस और दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस की टीमें भिड़ेंगी. यह मुकाबला फैंस के लिए काफी रोमांचक होगा. मुंबई-दिल्ली का मुकाबला रिकॉर्ड्स के लिए काफी अहम होने वाला है. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 क्रिकेट का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली हैं. वे स्मृति मंधाना की लिस्ट में जुड़ जाएंगी.
मुंबई और दिल्ली की टीमें काफी मजबूत हैं. लिहाजा डब्ल्यूपीएल का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. दिल्ली और मुंबई ने पिछले सीजन में दो मैच खेले थे. इस दौरान एक मैच में मुंबई ने जीता था और एक मैच दिल्ली ने जीता था. दिल्ली ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था. यहां उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि मुंबई की टीम एलिमिनेटर तक पहुंची थी.
हरमनप्रीत के पास इतिहास रचने का मौका -
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इतिहास रच सकती है. उनके पास वीमेंस टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने का मौका है. हरमनप्रीत को इसके लिए 37 रनों की जरूरत है. अगर वे ऐसा कर लेती हैं तो वीमेंस टी20 में 8000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी. वे स्मृति मंधाना की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी. मंधाना यह कारनामा कर चुकी हैं.
दिल्ली-मुंबई का मुकाबला बन सकता है हाई वोल्टेज -
दरअसल दिल्ली और मुंबई के बीच अभी तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है. जहां मुंबई एक बार खिताब जीत चुकी है, वहीं दिल्ली की टीम दो बार फाइनल तक पहुंच चुकी है. दिल्ली के पास शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग जैसी धाकड़ खिलाड़ी हैं. वहीं मुंबई के पास हरमनप्रीत कौर से लेकर हीली मैथ्यूज तक कई दमदार प्लेयर्स हैं. यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है.
यह भी पढ़ें : MI W vs DC W WPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह