MI vs GT Interesting Facts: IPL में आज (25 अप्रैल) रात गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान होगा. अब तक दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है. IPL 2022 का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. मुंबई यहां महज 5 रन से जीत दर्ज कर सकी थी. आज भी इन दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसा ही रोमांचक मैच होने के आसार हैं. इस मुकाबले से पहले जानें मैच से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स...
- रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में राशिद खान के आगे ज्यादा नहीं टिक पाते हैं. उन्होंने इस अफगान स्पिनर की 29 गेंदों का सामना किया है. यहां उन्होंने 43 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं.
- टी20 क्रिकटे में पीयूष चावला के सामने डेविड मिलर महज 89 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. चावला ने इस धाकड़ बल्लेबाज को दो बार पवेलियन भी भेजा है.
- गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस IPL में पावरप्ले के दौरान 6 विकेट लिए हैं और 61 गेंद डॉट फेंकी हैं. वह इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट और डॉट गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
- IPL 2023 में पावरप्ले के दौरान मुंबई इंडियंस तीसरी सबसे ज्यादा छ्क्के (16) जड़ने वाली टीम है, जबकि गुजरात का स्थान नौंवा है.
- गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज राहुल तेवतिया बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने दमदार प्रदर्शन करते हैं. IPL 2020 से बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने उनका स्ट्राइक रेट 195 और बल्लेबाजी औसत 58.50 है.
- IPL 2020 से अब तक ईशान किशन और तिलक वर्मा लेग स्पिन के खिलाफ 150+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हैं.
- इस सीजन के पावरप्ले में हर बार गुजरात ने अपना कम से कम एक विकेट खोया है. गिल और साहा की सलामी जोड़ी की सर्वोच्च साझेदारी महज 48 रन की रही है.
यह भी पढ़ें...