LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. LSG ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को खेलने का मौका दिया गया है. दूसरी ओर CSK ने 2 बदलाव किए हैं. डेरिल मिशेल की जगह मोईन अली को मौका दिया गया है, वहीं शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं. CSK अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, वहीं LSG अभी 5वें नंबर पर है.


टॉस के बाद LSG के कप्तान का बयान


केएल राहुल ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है, जिस पर ड्यू ने ज्यादा प्रभाव नहीं डाला है. उम्मीद है पिच 40 ओवर तक ऐसी ही बनी रहेगी. हमें KKR के खिलाफ बड़े अंतर से हार मिली थी, लेकिन हम दबाव में नहीं हैं. हमारी टीम दिमाग पर ज्यादा जोर देने की कोशिश नहीं कर रही है. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी आए हैं."


टॉस के बाद CSK के कप्तान का बयान


ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. हमने पिछले मैच में पहले खेलते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और जानते हैं कि स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं. हम निरंतर अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हुए हैं. डेरिल मिशेल की जगह मोईन अली और शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर वापस आए हैं."


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पाथिराना


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: दोनों पैरों में था फ्रैक्चर, डॉक्टर दे चुके थे जवाब; लेकिन अब आग उगल रहा लखनऊ का ये खिलाड़ी