लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की जीत में क्विंटन डिकॉक और स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की अहम भूमिका रही. डिकॉक ने 80 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि रवि ने 2 बड़े विकेट झटके. उन्होंने डेविड वॉर्नर को महज 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. वॉर्नर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. इस दौरान 9वां ओवर रवि बिश्नोई कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद को वॉर्नर समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में उछली. यह देख आयुष बडोनी गेंद की ओर लपके और कैच ले लिया. इस तरह वॉर्नर 12 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. रवि ने वॉर्नर को आउट करने के बाद रोवमैन पॉवेल का भी विकेट लिया. 


दिल्ली ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ ने 19.4 ओवरों में मैच जीत लिया. लखनऊ के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. उनकी यह पारी लखनऊ की जीत में अहम रही. अंत में आयुष बडोनी ने छोटी और खतरनाक पारी खेली. उन्होंने महज 3 गेंदों में 10 रन बना डाले. आयुष ने एक चौका और एक छक्का लगाया.






यह भी पढ़ें : IPL 2022: खेल को रोमांचक बना देते हैं ऋषभ पंत, जानिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की सहायक कोच ने क्यों की तारीफ


IPL 2022: विस्फोटक फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया पर छाए पृथ्वी शॉ, लोगों ने बताया जयसूर्या