LSG vs RCB: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 31वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को देखने संजय दत्त और रवीना टंडन भी पहुंचे हैं. आरसीबी के लिए इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने 64 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले.

मैच देखने पहुंचे संजय दत्त और रवीना टंडन 

बंगलौर की पारी के 14 ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ डूप्लेसिस ने छक्का मारा था. जिसके बाद संजय दत्त और रवीना टंडन काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने कैमरे को देखकर फैंस का अभिवादन भी किया.  बता दें कि संजय दत्त और रवीना टंडन हाल में ही K.G.F 2 में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. 

 

फाफ ने खेली कप्तानी पारी 

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (93) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से आईपीएल 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 182 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान डु प्लेसिस और शाजबाज अहमद ने 48 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की.लखनऊ की ओर से दुष्मंथा चमीरा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, कुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में अनुज रावत (4) और विराट कोहली (0) का विकेट खो दिया. इसके बाद, ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस का साथ दिया और कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले मैक्सवेल (23) भी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम ने तीन विकेट खोकर 47 रन बनाए.

(इनपुट:एजेंसी)

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स

लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन