IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. केकेआर ने 12 मैच खेले हैं और 9 में जीत दर्ज की है. उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला ने केकेआर की जीत के बाद अहम प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केकेआर इस बार फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर सकती है.


पीयूष चावला ने केकेआर के खिलाड़ियों की तारीफ की है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पीयूष चावला ने कहा, ''केकेआर के स्पिनर्स जिस तरह से बॉलिंग कर रहे हैं और जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, वे खिताब जीत जीत सकते हैं. लेकिन प्लेऑफ के दिन यह क्या होता है, यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. उनके पास अच्छा मॉमेंटम हैं. आपको मैच बदलने के लिए सिर्फ चार ओवरों की जरूरत होती है.''


केकेआर ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. उसने 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 9 में जीत दर्ज की है. कोलकाता को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके पास 18 पॉइंट्स हैं. केकेआर ने इस सीजन में अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसने दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को भी हराया. हालांकि चेन्नई के खिलाफ एक मैच में हार का सामना भी किया.


बता दें कि केकेआर के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन सुनील नरेन ने बनाए हैं. उन्होंने 12 मैचों में 461 रन बनाए हैं. नरेन ने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन रहा है. फिलिप साल्ट ने भी टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : Photos: बेहद ग्लैमरस हैं इस RCB स्टार की गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान