KKR vs PBKS: आंधी-तूफान और बारिश के बाद कोलकाता-पंजाब के बीच मैच रद्द, दोनों टीमों को मिले कितने पॉइंट्स?
KKR vs PBKS Match Result: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला रद्द हो गया है. तेज आंधी, तूफान और बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया.

Background
KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल का 44वां मैच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में जहां पांचवें नंबर पर है. वहीं कोलकाता की टीम सातवें नंबर पर बनी हुई है. पंजाब अब तक 8 मुकाबले खेली है, जिनमें पांच मैच जीती और तीन मैच हारी है. पंजाब के पांच मैचों में जीतने के साथ ही 10 अंक हो गए हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए पंजाब को अब छह में से तीन मुकाबले जीतने जरूरी हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स भी अब तक आठ मैच खेल चुकी है. लेकिन कोलकाता का इस बार प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. कोलकाता 8 में से केवल 3 ही मैच जीती है जबकि 5 मैचों में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले 6 में से 5 मुकाबले जीतने जरूरी हैं.
हेड टू हेड में कौन सी टीम आगे?
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में जब-जब सामने आई हैं, दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. लेकिन ज्यादातर मुकाबलों में जीत कोलकाता की झोली में आई है. दोनों टीमें अब तक 13 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिनमें कोलकाता को 9 मैचों में जीत मिली है, जबकि पंजाब केवल चार मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बराड़
KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता-पंजाब का मैच रद्द
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में चल रहा मुकाबला रद्द हो गया है. पंजाब ने कोलकाता के सामने चार विकेट के नुकसान पर 202 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं इस टारगेट के जवाब में कोलकाता की टीम मैदान में उतरी और केवल एक ही ओवर खेल पाई. कोलकाता ने पहले ओवर में सात रन बनाए. इसके बाद आंधी-तूफान और बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है और दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया है.
KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 195 रन
बारिश की वजह से मैच काफी देरी से रुका हुआ है. दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर फेंके गए. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 रन बनाए. कोलकाता को अभी भी मैच जीतने के लिए 114 गेंदों में 195 रनों की जरुरत है.
हालांकि बारिश के कारण कोलकाता की पारी के ओवर कम हो सकते हैं और KKR का टारगेट भी उसी मुताबिक कम हो सकता है.
Source: IOCL


















