KKR vs KXIP IPL 2020: जानें कब और कहां होगा कोलकाता और पंजाब का मैच, ऐसे देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
एबीपी न्यूज़ | 26 Oct 2020 05:36 PM (IST)
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है, वहीं कोलकाता केी टीम ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
KKR vs KXIP IPL 2020: आईपीएल में सोमवार शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि जीतने वाली टीम की प्ले ऑफ की राह आसान हो जाएगी. वहीं इस मैच को गंवाने वाली टीम के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 11-11 मैच खेले हैं, जिनमें कोलकाता ने 6 और पंजाब ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. आईपीएल के इस सीजन का यह 46वां मैच होगा. दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, ऐसे में इस मैच के रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है. जानें कोलकाता और पंजाब का मैच किस समय शुरू होगा? यह मैच सोमवार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुनेगी या गेंदबाजी का. दोनों ही टीमों ने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी. ऐसे में दोनों टीमों का मनोबल ऊंचा है. यह मैच किस जगह खेला जाएगा? आईपीएल के इस सीजन का 46वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे देख सकते हैं? कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से सभी चैनलों पर होगा. मैच को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? अगर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप मैच के लाइव अपडेट्स, स्कोर और कमेंट्री https://www.abplive.com पर भी देख सकते हैं.