IPL 2022: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच जारी है. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा देती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. अगर मुंबई इंडियंस (MI) को इस मैच में जीत मिलती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी.

पृथ्वी शॉ को नहीं मिला संभलने तक का मौका

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरूआत बेहद खराब रही. दिल्ली कैपिटल्स (DC) क दोनों ओपनर डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ सस्ते में पवैलियन लौट गए. इसके अलावा मिचेल मार्श और सरफराज खान भी कोई खास योगदान नहीं दे सके. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पृथ्वी शॉ को आउट किया. दरअसल, बुमराह की इस घातक बाउंसर पर पृथ्वी शॉ को संभलने तक का मौका नहीं मिला. बुमराह की यह बॉल शॉ के गलव्स को छूती हुई विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई.

सस्ते में लौटे दिल्ली के दोनों ओपनर

डेविड वार्नर महज 5 रन बनाकर डेनियल सैम्स की बॉल पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मिचेल मार्श बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. हालांकि, रोवमन पॉवेल ने 43 और कप्तान ऋषभ पंत ने 39 रनों की अच्छी पारी खेली. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब बॉलर रहे. बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें-

MI vs DC Live: बुमराह ने मुंबई को दिलाया दूसरा विकेट, पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हुए मिशेल मार्श

MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 160 रनों का लक्ष्य, पॉवेल ने किया शानदार प्रदर्शन