दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर प्रीति जिंटा ने नाराजगी जाहिर की है. किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने अंपायर नितिन मेनन के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने बीसीसीाई से नए नियम लाने की अपील भी की है.


प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं पूरे उत्साह के साथ कोरोना महामारी के बीच मैच देखने के लिए यूएई आई. मुस्कुराते हुए 6 दिन क्वारंटीन में रही और 5 बार कोविड टेस्ट करवाया. लेकिन इस एक रन ने मुझे करारा झटका दिया है. ऐसी तकनीक का क्या काम जिसका इस्तेमाल न किया जा सके. ये हर साल नहीं हो सकता. बीसीसीआई इसे रोकने के लिए नए नियम ले कर आए.'



क्या है पूरा मामला


पंजाब की हार में अंपायर नितिन मेनन के एक गलत फैसले का भी योगदान रहा. मैच के 19वें ओवर में कगीसो रबाडा गेंदबाजी करने आए. उनकी पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद रबाडा ने यॉर्कर डाली जिसे अग्रवाल ने एक्सट्रा कवर एरिया में खेला. उनके साथ खेल रहे क्रिस जॉर्डन को डेंजर ऐंड पर पहुंचना था. दोनों बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर पूरे किए. हालांकि स्क्वेअर लेग पर खड़े अंपायर नितिन मोनन ने इसे 'शॉर्ट रन' करार दिया. यानि बल्लेबाज क्रीज में बिना पहुंचे ही दूसरे रन के लिए दौड़ पड़ा. अंपायर के अनुसार विकेटकीपर छोर पर जार्डन ने अपना बल्ला क्रीज के पार नहीं किया था और दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े.


टीवी रिप्ले देखने से पता चलता है कि अंपायर नितिन मेनन का फैसला गलत था, जार्डन ने दौड़ लगाते हुए क्रीज को पार किया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले को लेकर चर्चा शुरू हो गई. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, मैं मैन ऑफ द मैच के चुनाव से सहमत नहीं हूं.जिस अंपायर ने शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए. शॉर्ट रन नहीं था. और आखिर में इसी से अंतर पड़ा.'


IPL 2020: क्या अंपायर के गलत फैसले से हारा किंग्स इलेवन पंजाब, शार्ट रन डिसिजन से छिड़ा विवाद