Shane Watson on Mayank Yadav: अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बड़े बड़े बल्लेबाजों के होश उड़ा रखे हैं. शिखर धवन और फाफ डु प्लेसिस से लेकर स्टीव स्मिथ तक इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं. हर कोई मयंक को टीम इंडिया में लाने की बात कर रहा है. हालांकि, इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन की अलग राय है.  


शेन वॉटसन का मानना है कि भले ही मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा आईपीएल में सभी को आकर्षित किया है, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खिलाने की जल्दबाजी करना समझदारी नहीं है. वॉटसन ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, "निश्चित रूप से मयंक यादव के बारे में काफी चर्चा हो रही है, जिनकी रफ्तार विश्व स्तरीय है और उन्होंने विश्व स्तरीय कौशल भी दिखाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स भाग्यशाली है कि उनके पास ऐसा खिलाड़ी है. बड़े मंच पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन करना और उन पर दबदबा बनाना बहुत खास है."


'अभी मयंक को टेस्ट क्रिकेट खिलाना समझदारी नहीं'


वॉटसन ने मयंक की काफी तारीफ की, लेकिन अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लाने को गलत करार दिया. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से आप उसे टेस्ट क्रिकेट में खेलना पसंद करोगे, लेकिन बतौर तेज गेंदबाज यह आपके शरीर पर कितना चुनौतीपूर्ण होगा, यह जानना और आपके शरीर को इसके अनुरूप ढालना और सपाट पिच पर एक टेस्ट मैच में एक दिन में इतनी रफ्तार से 15 से 20 ओवर डालने का दबाव झेलना, मुझे नहीं लगता कि इस समय यह जरूरी है कि उसके शरीर को इस सीमा तक पहुंचाया जाए. मुझे लगता है कि इस समय उसे टेस्ट क्रिकेट में खिलाना बिलकुल भी समझदारी नहीं होगी."


यह भी पढ़ें-


शशांक को लेकर प्रीति जिंटा ने किया इमोशनल पोस्ट, 'गलत' बोलने और ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब