Ishant Sharma Anuj Rawat: इंडियन प्रीमियर लीग में जब भी कोई सीजन खेला जाता है, तब किसी टीम के खिलाड़ी 3-4 महीनों तक एकसाथ समय बिताते हैं. इस बीच गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मौज-मस्ती करते हुए नजर आए हैं. दरअसल गुजरात टाइटंस टीम ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीलॉग शेयर किया है. इस वीडियो को विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत होस्ट कर रहे हैं, जिसमें वो ईशांत शर्मा के साथ मस्ती करते दिखे. बता दें कि गुजरात को अपना अगला मैच RCB के खिलाफ बेंगलुरु में खेलना है.
इस वीडियो में अनुज रावत कहते दिख रहे हैं कि वो ईशांत शर्मा से जलते हैं. अनुज ने इसका कारण नहीं बताया, लेकिन कुछ देर बाद ईशांत ने खड़े होकर मजाकिया अंदाज में पूछा कि अनुज ने विकेटकीपिंग छोड़ दी है क्या? जवाब में अनुज ने कहा कि वो केवल मैदान पर विकेटकीपर होते हैं, जिसके बाद उन्होंने कैमरा पर ईशांत की कई सारी तस्वीरें खींचीं.
मैं सुंदर नहीं हूं...
जब अनुज रावत, ईशांत शर्मा की तस्वीर खींच रहे थे तब उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए कहा कि वह तस्वीर अच्छी आ रही है. दूसरी ओर ईशांत ने कहा, "मतलब तेरा कहना है कि मैं सुंदर नहीं दिखता." जवाब में अनुज ऐसा कुछ कहने से बचते हुए नजर आए. बता दें कि अनुज रावत को गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था, दूसरी ओर ईशांत भी इस सीजन गुजरात के लिए खेल रहे हैं.
IPL 2025 में गुजरात ने दिखाया दम
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के हाथों 11 रनों से हार गई थी. मगर दूसरे मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से रौंद डाला था. गुजरात 2 मैचों में एक जीत दर्ज कर चुकी है. अब गुजरात का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है.
यह भी पढ़ें: