GT vs MI: आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से मात दी. शानदार शुरुआत के बाद भी गुजरात इस मैच को नहीं जीत सकी. 17वें ओवर तक गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने विकेट के पीछे से ही मैच का रुख पलट दिया. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की झलक ईशान में साफ देखने को मिली. उन्होंने गुजरात के दो इन फॉर्म बल्लेबाजों को रन आउट किया.
ईशान की शानदार विकेटकीपिंगकिशन ने 18वें ओवर में पहले हार्दिक पंड्या को माही के अंदाज में रन आउट किया. इसके बाद गुजरात के लिए अब तक फिनिशर का रोल प्ले करने वाले राहुल तेवतिया को उन्होंने आखिरी ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. ईशान की शानदार विकेटकीपिंग के चलते न सिर्फ मुंबई ने गुजरात को हराकर 2 अंक प्राप्त किए बल्कि कप्तान हार्दिक पांड्या के MI पर जीत के सपने को भी तोड़ दिया.
हार्दिक पांड्या को कराया रन आउट18वां ओवर करने आए रिले मेरेडिथ की चौथ गेंद को मिलर ने कवर की ओर मारना चाहा. गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटकीपर ईशान के पास पहुंची. नॉन स्ट्राइकर पर खड़े कप्तान हार्दिक पांड्या रन चुराने के लिए भागे लेकिन तभी किशन ने विकेट के पीछे से स्टंप पर शानदार निशाना लगा दिया.
आखिरी ओवर में तेवतिया को भेजा पवेलियन20वां ओवर करने आए डेनियल सैम्स की तीसरी गेंद को राहुल तेवतिया ने पुल किया. गेंद डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच पहुंची, तिलक वर्मा ने दायीं ओर भागकर गेंद को सीधे विकेटकीपर के हाथों में थ्रो किया. तेवतिया दो रन भागना चाहते थे लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और किशन ने उन्हें भी रन आउट कर दिया.
मुकाबले का हालटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 29 गेंदों पर 45 और कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 43 रन की शानदार पारी खेली. वहीं अंत में टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 44 रन जड़कर मुंबई को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत शानदार रही. साहा और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 रनलेकिन 13वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने गुजरात को 2 झटके. उन्होंने पहली गेंद पर शुभमन गिल (52) और आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा (55) को पवेलियन भेजा. 15वें ओवर तक GT का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन था. आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए गुजरात को 48 रनों की दरकार थी. 16वें ओवर में साई सुदर्शन हिट विकेट, 18वें ओवर में पांड्या और 20वें ओवर में तेवतिया रन आउट हुए. डेनियल सैम्स ने गुजरात को आखिरी ओवर में 9 रन तक नहीं बनाने दिए.
ये भी पढ़ें: