Most Century in an IPL Season: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. इस सीजन ने क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया है, जहां लगभग हर रोज टीमें 200-250 रन बना रही हैं. इतने ज्यादा रन बनने के साथ शायद ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आईपीएल 2024 में अब तक पूरे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लग चुके हैं!

सबसे ज्यादा शतकों वाला सीजन
इस स्टोरी को लिखने तक इस सीजन में अब तक कुल 14 शतक लग चुके हैं, जो कि पिछले रिकॉर्ड से भी दो ज्यादा हैं. आईपीएल 2023 में कुल 12 शतक लगे थे. उससे पहल आईपीएल 2022 में 8 शतक लगे थे. आईपीएल 2016 में 7 शतक लगे थे.

आईपीएल 2024 के 59वें मैच तक कुल 13 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. इन 13 बल्लेबाजों में 7 भारतीय बल्लेबाज हैं. इसमें जोस बटलर ही एक लौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक दो शतक लगा चुके हैं. बाकी सभी बल्लेबाज एक-एक शतक लगाए हैं.

प्लेयर इनिंग रन शतक
जोस बटलर 10 338 2
विल जैक्स 7 189 1
सूर्यकुमार यादव 9 334 1
जॉनी बेयरस्टो 10 284 1
ट्रैविस हेड 11 533 1
सुनील नरेन 11 461 1
यशस्वी जायसवाल 11 320 1
विराट कोहली 12 634 1
ऋतुराज गायकवाड़ 12 541 1
साई सुदर्शन 12 527 1
शुभमन गिल 12 426 1
मार्कस स्‍टोइनिस 12 355 1
रोहित शर्मा 12 330 1

आईपीएल में पूरा हुआ शतकों का शतक
आईपीएल 2024 के 59वें मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो कभी नहीं टूटेगा. दरअसल, आईपीएल का 100वां शतक गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान लगा. और इस शतक को शुभमन गिल ने लगाया.

आईपीएल का 100वां शतक लगाने के लिए 16 सीजन का सफर तय करना पड़ा. आईपीएल का पहला शतक ब्रैडन मैकुलम ने पहले सीजन में लगाया था. इसके बाद शेन वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल का 25वां शतक लगाया. ऋषभ पंत ने साल 2018 में आईपीएल का 50वां शतक लगाया और जोस बटलर ने आईपीएल का 75वां शतक साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगाया था.

यह भी पढ़ें:
IPL 2024: शतकों का शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, आईपीएल में 16 साल बाद बना कीर्तिमान