DC vs MI 2025: करुण नायर जब आउट हुए तब दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11.4 ओवरों में 135 रन था. 206 रनों का पीछा करते हुए अक्षर पटेल एंड टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और दिल्ली को 193 रनों पर ढेर कर दिया. करण शर्मा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई पहली टीम बनी, जिसने दिल्ली को इस सीजन हराया है. इस जीत के साथ एमआई ने अंक तालिका में भी छलांग लगाई है.

करुण नायर ने 40 गेंदों में 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 89 रन बनाए, वह जब तक क्रीज पर थे दिल्ली कैपिटल्स जीत की ओर बढ़ रही थी. उनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. केएल राहुल (15), अक्षर पटेल (9), ट्रिस्टन स्टब्स (1), आशुतोष शर्मा (17) आदि बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. करण शर्मा ने अभिषेक पोरेल, केएल राहुल ओर ट्रिस्टन के रूप में महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए, उन्हें इस शानदार स्पेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में लगाई छलांग

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस को अंक तालिका में फायदा हुआ है. टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है, ये टीम की इस सीजन दूसरी जीत थी. 6 में 2 जीत के बाद एमआई के 4 अंक हैं ओर उसका नेट रन रेट (+0.104) काफी बेहतर हो गया है.

दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर आ गई है. 5 मैचों में ये अक्षर पटेल एंड टीम की पहली हार है. दिल्ली के 8 अंक हैं, उसका नेट रन रेट +0.899 का है. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस है, जिसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. गुजरात का नेट रन रेट (+1.081) दिल्ली से बेहतर है.

IPL 2025 में आज का मैच

आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. चेन्नई अभी अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है, संभावना कम है कि आज जीतकर भी उसका अंक तालिका में स्थान बदलेगा वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अगर आज जीतती है तो वह अंक तालिका में सबसे ऊपर आ जाएगी.