IPL-15: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात हुए मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 टीमों के स्थान में बदलाव हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने RCB को 29 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान पा लिया है. वह तीसरे नंबर से पहले नंबर पर पहुंची है. वहीं, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद को को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. यहां बाकी टीमों की पोजीशन में कोई चेंज नहीं हुआ है.

राजस्थान की टीम ने इस IPL में अब तक महज दो मैच गंवाए हैं. टीम के खाते में 6 जीत के साथ 12 अंक है. यह टीम प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे चल रही है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात भी 12 अंक के साथ राजस्थान को पहले स्थान की चुनौती दे रही है. सनराइजर्स हैदराबाद, एलएसजी और RCB के 10-10 अंक हैं. राजस्थान और गुजरात के साथ ये तीनों टीमें टॉप-5 में शामिल हैं.

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 RR 8 6 2 0.561 12
2 GT 7 6 1 0.396 12
3 SRH 7 5 2 0.691 10
4 LSG 8 5 3 0.334 10
5 RCB 9 5 4 -0.572 10
6 PBKS 8 4 4 -0.419 8
7 DC 7 3 4 0.715 6
8 KKR 8 3 5 0.080 6
9 CSK 8 2 6 -0.538 4
10 MI 8 0 8 -1.000 0

यह भी पढ़ें..

Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस

Wriddhiman Saha Text Case: दोषी पाए गए पत्रकार बोरिया मजूमदार, अब दो साल तक न तो स्टेडियम में घुस पाएंगे और न ही ले पाएंगे इंटरव्यू