IPL-15: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार रात को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत ने प्लेऑफ की दौड़ रोचक बना दी है. बीती रात हुए मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है. इस जीत से पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.

अब तक सिर्फ एक टीम कर पाई है क्वालीफाईगुजरात टाइटंस एकमात्र टीम है, जिसने अब तक प्लेऑफ में जगह पक्की की है. वहीं दो टीमें मुंबई और चेन्नई के प्लेऑफ खेलने का पत्ता कट हो चुका है. बाकी सात टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है.  प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्थानों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे आगे चल रही हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट प्वाइंट्स
1 GT 12 9 3 0.376 18
2 LSG 12 8 4 0.385 16
3 RR 12 7 5 0.228 14
4 RCB 13 7 5 -0.323 14
5 DC 12 6 6 0.210 12
6 PBKS 12 6 6 0.023 12
7 SRH 11 5 6 -0.31 10
8 KKR 12 5 7 -0.057 10
9 CSK 12 4 8 -0.181 8
10 MI 12 3 9 -0.613 6

यह भी पढ़ें..

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज

Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट