आईपीएल 15 में मुंबई का सामना पंजाब से हो रहा है. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए है. वो ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. 

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास 

रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ इतिहास रच दिया है. वो टी20 क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वो विराट कोहली के बाद ये कारनामा वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. 

10000 टी20 रन का क्लब:

क्रिस गेल 14562शोएब मलिक 11698कीरोन पोलार्ड 11474एरोन फिंच 10499विराट कोहली 10379डेविड वार्नर 10373रोहित शर्मा 10003

जल्द ही आउट हुए रोहित शर्मा 

पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 28 रन बना कर आउट हो गए. इस मैच में रोहित के फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन रोहित शर्मा फेल हो गए. 

पंजाब के बल्लेबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन 

शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मुंबई इंडियंस (सीएसके) को 199 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान मयंक और धवन ने 57 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.

मुंबई की ओर से बेसिल थंपी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, एम. अश्विन और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए. इस बीच, कप्तान मयंक ने 30 गेंदों में आईपीएल का 12वां अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मयंक छह चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 52 रन बनाकर एम. अश्विन के शिकार बन गए, जिससे टीम को 9.3 ओवरों में 97 रनों पर पहला झटका लगा.

तीसरे नंबर पर आए जॉनी बेयरस्टो ने धवन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों के बाद 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान, धवन ने भी 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, बेयरस्टो (12) उनादकट की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे पंजाब का स्कोर 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन (2) बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद, जितेश शर्मा और धवन ने आखिरी कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे, लेकिन धवन 50 गेंदों में 70 रन बनाकर थंपी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 20वें ओवर में दो छक्के मारकर शाहरुख खान (15) थंमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी और जितेश के बीच 16 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी का भी अंत हो गया. जितेश 30 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 198 रन बनाए. अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 199 रन बनाने होंगे.

(इनपुट: एजेंसी)

यह भी पढ़ें..

डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग

Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना