मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार आईपीएल का खिताब नाम करने के इरादे से दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम ने बदलाव करने के संकेत दिए हैं. रोहित शर्मा का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दे सकती है.


जयंत यादव को मौका देने की सबसे बड़ी वजह दिल्ली के पास शिखर धवन, सिमरोन हिटमायेर, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाजों का होना है. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अच्छी बैटिंग करने में कामयाब रहे हैं. इन्हें रोकने की दिशा में जयंत यादव किसी लेग स्पिनर से ज्यादा प्रभावशाली हो सकते हैं.


जयंत यादव को पहले भी मिला है मौका


रोहित ने कहा, "दिल्ली के पास जितने लेफ्टी हैं, उन्हें देखते हुए जयंत असरकारी साबित हो सकते हैं. दिल्ली के खिलाफ वह एक मैच में खेले थे और अच्छी बॉलिंग की थी. वह दिल्ली की टीम के लिए खेले हैं और उसे अच्छी तरह समझते हैं. हमारे लिए वह अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं."


दिल्ली के खिलाफ हालांकि जयंत को विकेट नहीं मिला था. जयंत यादव को हालांकि किस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिलेगा यह अभी साफ नहीं है.


आईपीएल 13 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मुम्बई की टीम पांचवीं बार खिताब जीतने का प्रयास करेगी जबकि दिल्ली की टीम पहला खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी. दिल्ली की टीम 13 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है.


IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा यह खिलाड़ी, जानिए क्यों लगा है सबसे बड़ा दांव


IPL 2020: मुंबई इंडियंस को फाइनल से पहले बड़ी राहत, पूरी तरह से फिट हुआ स्टार खिलाड़ी