IPL Final 2023, CSK vs GT: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को मात देते हुए 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियमानुसार मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया. चेन्नई की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार धोनी और उनकी टीम को बधाई मिल रही है, इसमें एक नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का भी शामिल है. जिन्होंने ट्वीट कर चेन्नई को बधाई देने के साथ धोनी की तारीफ भी की है.


गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में खेले गए सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया था. गंभीर ने चेन्नई के 5 बार खिताब को अपने नाम करने को एक अविश्वसनीय चीज बताया है. गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चेन्नई आपको कप जीतने की शुभकामनाएं. 1 बार ट्रॉफी जीतने आसान काम नहीं होता. आपने तो इसे 5 बार करके दिखा दिया. सच में यह अविश्वसनीय है.






गंभीर इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के मेंटोर की भूमिका में थे. लखनऊ की टीम ने लीग स्टेज का अंत होने के बाद पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन उन्हें चेपॉक स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था.


धोनी ने बताया कि क्या वह खेलेंगे अगला सीजन


फाइनल मुकाबले के बाद सभी की नजरें इसी चीज पर टिकी हुईं थी कि धोनी क्या अपने रिटायरमेंट का एलान करेंगे. इसको लेकर धोनी ने कहा कि वह रिटायरमेंट तो लेना चाहते हैं, लेकिन इस सीजन फैंस से मिले प्यार को देखते हुए वह एक और सीजन खेलना चाहेंगे. हालांकि अभी इन सभी चीजों पर फैसला लेने के लिए उनके पास काफी समय है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: IPL 2023 फाइनल के आखिरी ओवर में दिखे कैप्टन कूल के कई रूप, देखें कैसे दिए रिएक्शन