Punjab Kings Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. रिचर्डसन सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल कर लिया. दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था और पंजाब किंग्स ने उन्हें इतने ही मूल्य के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया. मलान ने इंग्लैंड के लिए अब तक 19 टी-20 मैचों में 53.43 की औसत से 855 रन बनाए हैं.


पंजाब की टीम के पास ऑक्शन में 53.30 करोड़ रुपये की रकम थी, जिसमें 32.50 करोड़ खर्च हो गए. अब फैचाइंजी के पास 18.80 करोड़ रुपये बचे हैं. पंजाब की टीम ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा है जिनमें पांच विदेशी खिलाड़ी हैं.


नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
डेविड मलान (1.5 करोड़ रुपये), झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (5.25 करोड़ रुपये), रिले मेरेडिथ (8 करोड़ रुपये), मोइसेस हेनरिक्स (4.20 करोड़ रुपये), जलज सक्सेना (30 लाख रुपये), उत्कर्ष सिंह (20 लाख रुपये), फैबियन एलन (75 लाख रुपये) और सौरभ कुमार (20 लाख रुपये).


नीलामी के बाद पंजाब किंग्स की 25 सदस्यीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर),सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल , क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन और सौरभ कुमार.


ये भी पढ़ें-
IPL 2021: मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े 7 नए नाम, मौजूदा चैंपियन की Full Squad जानें


IPL 2021: पुजारा को खरीदकर धोनी ने सबको अपना मुरीद बनाया, जानें CSK की Full Squad