IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स की टीम अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. विराट कोहली और डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के रहते आरसीबी के खिताब नहीं जीतने पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं. लेकिन इन सब के बावजूद डीविलियर्स ने कहा है कि आईपीएल में ट्रॉफी के अलावा भी यहां बहुत कुछ स्पेशल है. 

अब्राहम डीविलियर्स का कहना है कि आईपीएल खिताब जीतने के बारे में बात करना बोरिंग है. डीविलियर्स ने कहा, "आप झूठ नहीं बोल सकते. हम ट्रॉफी जीतना चाहते हैं, मैं भी ट्रॉफी जीतना पसंद करूंगा. मुझे नहीं पता कि ट्रॉफी जीतने के बाद मैं कैसी प्रतिक्रिया दूंगा लेकिन अभी इस बारे में बात करना बोरिंग है."

डीविलियर्स हालांकि आरसीबी के लिए खिताब जीतने की तम्मना रखते हैं. डीविलियर्स ने कहा, "अंत में ट्रॉफी जीतने से विशेष कुछ नहीं है. आईपीएल में टीमों के साथ जुड़ाव होता है. यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है."

इसलिए टीमों को बदलनी होगी रणनीति

यह पूछे जाने पर कि बेंगलोर के मुकाबले चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होने से टीम को नुकसान होगा. इस पर डीविलियर्स ने कहा, "यह सभी टीम के लिए है. किसी को घरेलू मुकाबले नहीं मिले हैं और सभी को विभिन्न स्थिति और वातावरण में खेलना है."

डीविलियर्स का मानना है कि पिच पुरानी होने की वजह से टीमों को रणनीति बदलनी होगी. उन्होंने कहा, "सभी खेल अलग वातावरण में खेले जा रहे हैं. पिच पुरानी हो रही है और आपको अलग टीमों के साथ एक ही आयोजन पर मैच खेलना है जिसके लिए आपको विभिन्न रणनीति अपनानी होगी. यह सभी टीमों के लिए है."

बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में आरसीबी ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है. आरसीबी अब तक मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अजेय बनी हुई है.

IPL 2021: गेंदबाजों से खुश हैं रोहित शर्मा, लेकिन बल्लेबाजों को इसलिए लगाई लताड़