IPL 2025: हार्दिक पांड्या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब बल्लेबाजी करने आए तब अंपायर ने एक खास चीज से उनके बैट की जांच की. अंपायर द्वारा बैट चेक करने के बाद ही हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर सके. लेकिन ऐसा क्यों और किसलिए? चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए, रयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 40 और तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली. सूर्या के रूप में मुंबई को तीसरा झटका 135 के स्कोर पर लगा, इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए.
अंपायर ने क्यों चेक किया हार्दिक पांड्या का बैट?
हार्दिक जब बल्लेबाजी के लिए आए तो अंपायर ने जांच की कि उनके बैट का आकार आईपीएल के नियमों के अनुसार है या नहीं. अगर ऐसा नहीं होता तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती. नियमों के अनुसार बैट की चौड़ाई 4.25 इंच (या 10.8 सेंटीमीटर) से अधिक नहीं होनी चाहिए. किनारा 1.56 इंच (या 4.0 सेंटीमीटर) और गहराई 2.64 इंच (6.7 सेंटीमीटर) तक होनी चाहिए. अंपायर एक औजार में से बैट को होकर गुजारकर जांचते हैं कि बैट इन निर्देशों के अनुसार है या नहीं.
आईपीएल में बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं. अंपायर इस नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. अंपायर जांचते हैं कि कहीं बल्लेबाज नियमों के विरुद्ध जाकर अनुचित लाभ तो नहीं उठा रहे. कहीं बल्लेबाज अधिक चौड़े या मोटे बैट का इस्तमाल तो नहीं कर रहे.
वैसे हार्दिक पांड्या पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिनके बैट को अंपायर ने इस तरह मैदान में चेक किया है. उनसे पहले रविवार को खेले गए पहले मैच में फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बैट को भी अंपायर ने जांचा था.
DC vs MI मैच का हाल
205 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 193 रनों पर ढेर हो गई, हालांकि जब तक करुण नायर (89) बल्लेबाजी कर रहे थे मुंबई इंडियंस मैच में पिछड़ी हुई थी. उनके आउट होने के बाद मुंबई मैच में फिर हावी हो गई. करण शर्मा ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. ये मुंबई की दूसरी जीत और दिल्ली की इस सीजन पहली हार है.