IPL 2025 Teams Who May Score 300 Runs: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन, अब बस एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा. RCB से लेकर CSK और दिल्ली-पंजाब ने मेगा ऑक्शन में बहुत बेहतरीन स्क्वाड तैयार किया था. मगर जब सीजन शुरू होता है, तब सच्चाई सामने आती है कि किस टीम का बैटिंग लाइन-अप कहर बरपा रहा है और किस टीम की गेंदबाजी यूनिट सबसे घातक है. यहां हम आपको सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप के बारे में बताएंगे. वे तीन टीम, जो IPL 2025 में '300 रन' का आंकड़ा छूकर महारिकॉर्ड कायम कर सकती हैं. अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड SRH के नाम है, जिसने IPL 2024 में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे.

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो उसकी IPL 2024 की टीम का हिस्सा रहे थे. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफान के आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज फेल हो गए थे. इस टीम के पास ईशान किशन हैं, जिन्होंने हाल ही में अभ्यास मैच के दौरान 16 गेंद में फिफ्टी लगाई है. मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन और रिकॉर्ड ब्रेकर श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस हैं. वहीं अभिनव मनोहर का डोमेस्टिक टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट लगभग 150 को छू रहा है. वहीं नितीश रेड्डी भी इस टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती दे रहे होंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो SRH के पास 6-7 नंबर तक तूफानी बल्लेबाजों की भरमार है.

2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में अधिकांश अपने पुराने खिलाड़ियों को ही खरीदा था. IPL 2023 का वह दौर जब ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मिलकर 1,262 रन बना दिए थे. ये दोनों एक बार फिर CSK के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. IPL 2025 में यदि चेन्नई को बड़े स्कोर बनाने हैं तो शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा का चलना बहुत जरूरी होगा. CSK के पास फिनिशिंग के लिए रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी जैसे 2 दिग्गज हैं. जब बैटिंग में इतनी गहराई हो तो CSK के लिए 300 रन का आंकड़ा छूना बहुत हद तक संभव प्रतीत होता है.

3. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में एक नई शुरुआत कर रही होगी. एडन मार्करम और मिचेल मार्श द्वारा ओपनिंग किए जाने की अटकलें हैं, ये दोनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप के परखच्चे उड़ाने का दम रखते हैं. तीसरे क्रम पर निकोलस पूरन और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत, वहीं डेविड मिलर की टीम में मौजूदगी विरोधी गेंदबाजों के लिए बुरे सपने के समान होगी. LSG के बैटिंग लाइन-अप में आयुष बदोनी के साथ-साथ अब्दुल समद भी रह सकते हैं. समद, जिन्होंने पिछले सीजन 168 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करके तहलका मचाया था. बताते चलें कि KKR के पास भी बैटिंग में काफी गहराई है.

यह भी पढ़ें:

CSK vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस का चेन्नई से पहला मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकती है जगह