RCB बनाम  SRH: आईपीएल 2025 का यह सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पंहुच गया है. आज का मुकाबला टॉप 2 की तस्वीर को बदल सकता है. इस सीजन का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बीच होगा. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है, लेकिन अगर वे टॉप 2 में बने रहना चाहते हैं तो इस मुकाबले में जीत हासिल करना आवश्यक है. वहीं एसआरएच के लिए ये सम्मान की लड़ाई होगी और वे RCB के टॉप 2 के समीकरण में भी खलल डालना चाहेंगे, भले ही अब SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन टूर्नामेंट से वह जीत के साथ सम्मानपूर्वक जाना चाहेगी.

इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाजलखनऊ की इकाना पिच का मिजाज आमतौर पर धीमा रहा है,और यहां ज्यादा उछाल देखने को नही मिलता है. लेकिन हाल ही में हुए मुकाबलों में इस पिच पर बल्लेबाजो को भरपूर मदद मिली है. पिछला मैच जो LSG और SRH के बीच खेला गया था, उसमें इस पिच पर 400 के पार रन बने थे, जिससे उम्मीद है कि इस बार भी यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल साबित हो सकती है. बस शुरू में इस पिच पर संभल कर खेलना पड़ेगा. दोनो टीमों के बल्लेबाजी क्रम को देखें तो फैंस को आज एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. तेज गेंदबाजों को इस पिच पर नई गेंद से थोड़ी हरकत मिल सकती है. स्पिनर्स के लिए ये पिच मददगार साबित हो सकती है. लेकिन जैसे-जैसे ओस बढ़ेगी,गेंदबाजो के लिए मुश्किलें भी बढ़ेंगी. 

टॉस की भूमिकालखनऊ में शाम के समय ओस गिरने की संभावना रहती है, जिससे दूसरी इनिंग में गेदंबाजी करते समय गेंद को नियंत्रित करने में कठिनाई हो सकती है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित होगा. पिछले आंकड़ों के अनुसार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है.

मौसम का हाललखनऊ में आज का मौसम गर्म रहेगा, दिन मे तापमान 32 डिग्री सेल्शियस रहेगा,जबकि शाम को यह 27 डिग्री के आस-पास तक पहुंच सकता है. बारिश की कोई संभावना नही है, लेकिन शाम के समय हल्की ओस देखने को मिल सकती है,जो मैच के परिणाम को प्रभावित कर सकती है.

इकाना स्टेडियम के आईपीएल आंकड़ेकुल मैच : 20पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत : 8 (40%)लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत: 11 (55%)टॉस जीतकर जीते गए मैच : 13 (65.00%)टॉस हारकर मैच जीते गए : 6 (30%)बिना परिणाम वाले मैच : 1 (5%)सबसे बड़ा स्कोर: 235/6 (कोलकाता नाइटराइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स)- 2024सबसे छोटा स्कोर: 108 (लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)-2023

RCB बनाम  SRH अब तक किसका पलड़ा भारीइन दोनो टीमों के बीच IPL में अब तक 25 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें SRH ने 13 बार बाजी मारी है, जबकि RCB अब तक 11 बार विजयी रही है. हालांकि पिछले 5 मुकाबलो की बात करे तो RCB ने 3 मैच में जीत अपने नाम की है. मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो RCB का आत्मविश्वास ज्यादा है.

मैच नंबर : 65टीमें : सनराइजर्स हैदराबाद  VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरूस्थान : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊसमय : शाम 7:30 बजे सेलाइव प्रसारण : जियो हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क