IPL 2025 के 57वें मैच में सीएसके गेंदबाज नूर अहमद ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी की, हालांकि अभी इस कैप के होल्डर कृष्णा ही हैं. टॉप 5 की लड़ाई रोमांचक है. वहीं ऑरेंज कैप की बात करें तो इसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल समेत टॉप 5 बल्लेबाजों के बीच बहुत करीबी लड़ाई हो रही है.
बाल बाल बची प्रसिद्ध कृष्णा की पर्पल कैप
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 31 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली है, हालांकि वह कृष्णा से पर्पल कैप छीनने से चूक गए. दोनों के अब 20-20 विकेट हो गए हैं. जानिए अभी 57 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट.
- प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस)- 20
- नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)- 20
- जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 18
- ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)- 18
- वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 17
कभी नहीं देखी ऑरेंज कैप के लिए इतनी करीबी लड़ाई?
अभी ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास है. उन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं, लेकिन ये लड़ाई कितनी करीबी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि लिस्ट में 5वें नंबर का बल्लेबाज भी सूर्या से सिर्फ 10 रन पीछे हैं. जबकि टॉप फाइव में विराट कोहली, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, जोस बटलर शामिल हैं, जिनकी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं.
दूसरे नंबर पर मौजूद साईं सुदर्शन सूर्या से सिर्फ 1 रन ही पीछे हैं. इस बार ऑरेंज कैप की लड़ाई बहुत रोमांचक हो रही है. और ये साफ़ है कि ये लड़ाई अंत तक ही इतनी रोमांचक रहेगी. लिस्ट में देखें अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.
- सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)- 12 मैचों में 510 रन
- साईं सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)- 11 मैचों में 509 रन
- शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)- 11 मैचों में 508 रन
- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 11 मैचों में 505 रन
- जोस बटलर (गुजरात टाइटंस)- 11 मैचों में 500 रन
IPL 2025 में आज किसका मैच है?
आज 8 मई 2025 को आईपीएल में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला है, जो धर्मशाला में खेला जाएगा. पंजाब के लिए अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 437 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए उन्हें 54 रनों की जरुरत है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन केएल राहुल के हैं, उन्होंने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप की दौड़ में पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, पर्पल कैप के लिए तो उन्हें आज 5 विकेट हॉल करना होगा. जबकि दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं.