IPL 2025 Mega Auction Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. इस बार ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ी फाइनल हुए हैं. इन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 366 खिलाड़ी भारतीय हैं. जबकि 208 खिलाड़ी विदेशी हैं. इनमें 3 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं. खास बात है कि खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ-साथ सेट की जानकारी भी सामने आ गई है. श्रेयस अय्यर, जोस बटलर और अर्शदीप सिंह के साथ-साथ ऋषभ पंत को पहले सेट में रखा गया है. ये मार्की प्लेयर्स हैं.
अगर पहले सेट की बात करें तो इंग्लैंड के जोस बटलर, भारत के श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को रखा गया है. दूसरे सेट की बात करें तो इसमें युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, डेविड मिलर और लियाम लिविंग स्टोन शामिल हैं. तीसरे सेट में हैरी ब्रूक, डेवोन कॉनवे, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, देवदत्त पडिक्कल, राहुल त्रिपाठी और डेविड वॉर्नर को रखा गया है.
विकेटकीपर्स को पांचवें सेट में मिली जगह -
चौथे सेट में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, रचिन रवींद्र, हर्षल पटेल मिचेल मार्श, रविचंद्रन अश्विन और वेंकटेश अय्यर को रखा गया है. अगर पांचवें सेट की बात करें तो इसमें विकेटकीपर्स को रखा गया है. जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, ईशान किशन, गुरबाज, क्विंटन डीकॉक और जॉनी बेयरस्टो को रखा गया है. आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट को छठे सेट में रखा गया है.
मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए -
अगर बेस प्राइस की बात करें तो 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है. इसमें भारत के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है. मेगा ऑक्शन में 27 खिलाड़ी 1.50 करोड़ रुपए बेस प्राइस के साथ शामिल होंगे. वहीं 18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में कौन होगा ऑक्शनीर, हो गया है खुलासा, सामने आया बड़ा अपडेट