IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर आया बहुत बड़ा अपडेट, अमीरों के इस शहर में हो सकती है नीलामी
IPL 2025 Mega Auction Venue: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन कहां होगा, इस पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है? जानिए BCCI किस शहर में ऑक्शन करवा सकता है.
IPL 2025 Mega Auction in Singapore: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हुई हैं. अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार मेगा ऑक्शन को नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर की शुरुआत में करवाया जा सकता है. पहले ऑक्शन को दुबई में करवाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑक्शन को सिंगापुर होस्ट कर सकता है. यह भी बताते चलें कि सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी है.
रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI और IPL अधिकारी जगह को लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. दूसरी ओर क्रिकबज ने यह भी अपडेट दिया कि टीम मालिकों को अभी वेन्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सभी फ्रैंचाइजी चाहती हैं कि उन्हें वेन्यू के बारे में जानकारी दी जाए, जिससे भविष्य में वीजा को लेकर कोई अड़चन ना आए.
क्यों भारत से बाहर होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
BCCI द्वारा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन भारत में ना करवाने का एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि यहां लॉजिस्टिक्स से संबंधित काफी दिक्कतें आती हैं. ऑक्शन में दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ और बिजनेस जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं, जिनमें से कई अरबपति भी होते हैं. सबकी सुरक्षा और सुव्यवस्थित तरीके से सामान का इधर-उधर किया जाना और निरंतर हो रही मीडिया कवरेज के चलते भारतीय शहरों में इतने हाई-प्रोफाइल इवेंट का आयोजन काफी जटिल काम साबित हो सकता है.
पहले ऑक्शन के लिए लंदन का नाम सामने आया था, लेकिन उन दिनों लंदन का तापमान अत्यधिक ठंडा रहने का अनुमान है. इस कारण BCCI ने लंदन में ऑक्शन करवाने के विकल्प पर चर्चा बंद कर दी थी. बता दें कि सिंगापुर दुनिया के सबसे अमीर शहरों में से एक है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: टीम इंडिया की जीत पर गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल, दे डाला अहम बयान