IPl 2025 Gujarat Titans Full Schedule: आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट का 18वां सीजन खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. तो आइए जानते हैं कि इस सीजन गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल कैसा रहेगा. 

गुजरात की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 मार्च को खेलेगी. वहीं टीम आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 मई को खेलेगी. यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात की टीम अपना दूसरा लीग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. यह मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. फिर टीम का तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यह गुजरात के लिए घर से बाहर पहला लीग मैच होगा. 

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का शेड्यूल

शुभमन गिल संभालेंगे कमान

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 की तरह इस बार आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गिल को गुजरात का कप्तान बनाया गया था. शुरुआती दो सीजन में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. 2022 के अपने पहले सीजन में गुजरात ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. फिर अगले सीजन यानी 2023 में टीम हार्दिक की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. इसके बाद 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी थी. 

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम 

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान , गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत. 

 

ये भी पढ़ें...

IPL 2025 SRH Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद की 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से होगी पहली भिड़ंत, जानें SRH का पूरा शेड्यूल