Delhi Capitals Elimination IPL 2025: IPL 2025 की प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीम सामने आ गई हैं. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अंतिम-4 में प्रवेश पा लिया है. बुधवार को मुंबई के खिलाफ 59 रनों की हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स भी बाहर हो गई है. दिल्ली 2021 के बाद कभी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है और अब IPL 2025 से भी बाहर होने पर दिल्ली टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल (DC Owner) ने दर्द बयां किया है. बताते चलें कि इससे पहले LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका भी अपनी टीम के बाहर होने पर इमोशनल हो गए थे.

दिल्ली टीम का मालिक भावुक

DC के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने सह-मालिक ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के सभी फैंस से माफी चाहता हूं. आप सबकी तरह मैं भी सीजन में दूसरे हाफ के प्रदर्शन से दुखी हूं. हमने शुरुआत बहुत बढ़िया की थी, लेकिन समापन बहुत बेकार तरीके से किया. इस सीजन से कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिली हैं और फिलहाल के लिए हमारा पूरा ध्यान अगले मैच को जीतने पर है. सीजन समाप्त होने के बाद हम कई सारी चीजों पर ध्यान देने वाले हैं."

दिल्ली को मिली थी शर्मनाक हार

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेल पाए थे. कौन जानता था कि अक्षर के ड्रॉप होते ही दिल्ली टीम का बुरा हाल हो जाएगा. मुंबई द्वारा मिले 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई थी. मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी भी दिल्ली पर भारी पड़ी, जो अपने देश वापस लौटने से पहले 18 विकेट चटका चुके थे. बताते चलें कि दिल्ली ने आखिरी बार 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल फाइनल खेला था.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड दौरे के लिए इस युवा खिलाड़ी को मिली भारत की कप्तानी, गिल-बुमराह रह गए पीछे

वैभव के साथ आई फेक फोटो, अब कोर्ट पहुंची PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा, जानिए क्या है पूरा मामला