करुण नायर सोमवार को हुए मुकाबले में 'गोल्डन डक' हुए. उन्होंने फाफ डू प्लेसिस के साथ दिल्ली कैपिटल्स पारी की शुरुआत की थी. लेकिन मैच की पहली ही गेंद पर पैट कमिंस ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराया. IPL 2025 के पहले मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए. लोग उन्ही के पुराने ट्वीट का मजाक बना रहे हैं.

आईपीएल 2025 से पहले करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. 6 टेस्ट, 2 वनडे मैच खेलने वाले नायर ने 2017 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. 10 दिसंबर 2022 को करुण नायर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, "डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दीजिए." (Dear Cricket, Gove me one more chance). डोमेस्टिक में अच्छे प्रदर्शन के बाद तो फैंस भी उनकी तारीफ़ कर रहे थे, मांग कर रहे थे कि बीसीसीआई को उन्हें मौका देना चाहिए. लेकिन IPL 2025 में लगातार फ्लॉप होने के बाद अब वह ट्रोल हो रहे हैं.

करुण नायर का IPL 2025 में प्रदर्शन

उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 अप्रैल को 89 रनों की पारी खेली थी, ये उनका इस सीजन का पहला मैच था. लेकिन इसके बाद वह राजस्थान के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए. 89 की पारी के बाद 6 पारियों में उन्होंने कुल 65 रन ही बनाए हैं.

एक यूजर ने उनके ट्वीट के अंदाज में ही उन्हें ट्रोल किया और लिखा, "डियर क्रिकेट, प्लीज प्लीज उन्हें एक और मौका मत दीजिएगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "टेस्ट में एक बार चौंकाया, IPL 2025 में एक बार चौंकाया, लेकिन लेकिन पीआर गेम कहता है कि वह ब्रैडमैन है. ओवररेटेड और ओवर हाइप्ड."

133 पर सिमट गई थी DC, बारिश ने हार से बचाया

करुण नायर के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस (3) को भी पैट कमिंस ने आउट किया. अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10), अक्षर पटेल (6) भी सस्ते में आउट हुए, दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम 29 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. वो तो ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) ने लाज बचाई और दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 133 तक पहुंचाया. 

बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो पाई, और मैच रद्द कर दिया गया. दिल्ली और हैदराबाद को 1-1 पॉइंट मिल गए, हालांकि हैदराबाद को हर हाल में जीत चाहिए थी. हैदराबाद IPL 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है.