IPL 2025 DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने विस्फोटक शतक जड़ा. तिलक के एक शॉट की वजह से मैच के दौरान हादसा हो गया. दिल्ली के दो खिलाड़ी बॉल रोकने के चक्कर में आपस में टकरा गए और चोटिल भी हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.
दरअसल मुंबई की ओर से तिलक वर्मा और नमन धीर बैटिंग कर रहे थे. तिलक ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉट खेला. गेंद तेजी से बाउंड्री लाइन की तरफ बढ़ रही थी. इसी बीच गेंद को रोकने के लिए दिल्ली के आशुतोष शर्मा और मुकेश कुमार ने दौड़ लगा दी. मुकेश शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े थे. जबकि आशुतोष बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े थे. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी जगह से दौडे़ और भिड़ गए.
मुकेश-आशुतोष को भेजना पड़ा मैदान से बाहर -
मुकेश और आशुतोष के भिड़ने के बाद दिल्ली की मेडिकल सपोर्ट टीम तुरंत मैदान पर पहुंची. इस वजह से खेल भी कुछ देर के लिए रुका रहा. खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए दोनों को मैदान से बाहर किया गया. उनकी जगह दो सब्स्टिट्यूड खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए भेजा गया. अहम बात यह है कि दोनों की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. मुकेश बाद में मैदान पर लौट आए थे.
मुंबई के लिए तिलक का विस्फोटक प्रदर्शन -
मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए. इस दौरान तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें : तालिबान सरकार ने निकाला, अब इन क्रिकेटरों को मिला ICC से तोहफा; जय शाह ने खास पहल पर जताई खुशी