IPL 2025 CSK: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेली, जिसके बाद सीएसके टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. ये चेन्नई की 8 मैचों में छठी हार थी. इस हार से नाराज एमएस धोनी मैच खत्म होते ही सीधा ऑनफील्ड अंपायर के पास गए. वह गुस्से में थे, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंपायर से गुस्से में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये साफ़ तो नहीं है कि धोनी ने अंपायर से क्या कहा, लेकिन माना जा रहा है कि अंपायर द्वारा नई गेंद की अनुमति नहीं मिलने से धोनी नाराज थे और इसी बात का गुस्सा उन्होंने अंपायर पर निकाला.
दरअसल 14वें ओवर में एमएस धोनी ने नियम के मुताबिक नई गेंद मांगी थी लेकिन अंपायर ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. इस समय भी कप्तान और अंपायर के बीच बहस हुई थी. इस मुकाबले में 177 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 26 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
मुंबई से हारने के बाद क्या बोले धोनी
"हम औसत से बहुत नीचे थे. जानते थे कि दूसरी पारी में ओस आएगी. जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर में से एक हैं, मुंबई ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी, हमें भी जल्दी ही अपनी शुरुआत करनी चाहिए थी. हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और रन बनाने चाहिए थे."
म्हात्रे को लेकर धोनी ने कहा, "उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने शॉट्स का चयन अच्छा किया. वह अपने शॉट्स खेलना चाहते थे, हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है. उन्होंने स्पिन को अच्छी तरह से खेला."
धोनी ने आगे कहा, "हमें बहुत ज्यादा भावुक होने की जरूरत नहीं है.. हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं, सही मात्रा में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ और कैच मदद करेंगे, हम खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार में एक गेम लें. अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं, तो अगले सीजन के लिए संयोजन देखेंगे."
क्या IPL 2025 से बाहर हो गई CSK? कितना है चांस
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. 6 मैच हारने वाली सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है. अभी एमएस धोनी एंड टीम को टूर्नामेंट में 6 मैच और खेलने हैं. अगर सभी मैच जीतती है तो सीएसके के 16 अंक ही होंगे, ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद रहेगी लेकिन अगर एक मैच भी यहां से हारी तो सीएसके लगभग टूर्नामेंट से बाहर ही हो जाएगी.