Anant Ambani Radhika Video: मुंबई इंडियंस टीम के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे-बहु अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट रविवार को मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम में आए थे. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर सीजन में अपनी पहली हार का बदला लिया. इस जीत के बाद मुंबई अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है.

Continues below advertisement

अनंत अंबानी को क्रिकेट का शौक भी है, वह छोटी उम्र से ही मैच देखने अपने भाई आकाश अंबानी के साथ स्टेडियम आते रहे हैं. शादी के बाद राधिका भी कई मैच देखते स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं. इस सीजन में मैच देखते हुए दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वायरल वीडियो

Continues below advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स से पहले मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया था. गुरुवार, 17 अप्रैल को हुए इस मैच को देखने अनंत और राधिका भी स्टेडियम आए हुए थे. दोनों इस दौरान काफी प्यारे लग रहे थे. मैच के दौरान वाला दोनों का क्यूट मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को हुई थी, इससे पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग का फंक्शन रखा था. इस समारोह में रोहित शर्मा, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या समेत हर बड़ा क्रिकेटर शामिल हुआ था. बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार्स से लेकर हॉलीवुड के कई जाने माने लोग इस समारोह में शामिल हुए थे. 

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो टीम जीत के ट्रैक पर लौटती हुई नजर आ रही है. उसने लगातार 2 मैच जीतने के बाद अंक तालिका में छलांग लगाई है. अच्छी बात ये हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा का भी बल्ला चला, जो अभी तक फ्लॉप रहे थे. रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.