IPL 2024: बीते सोमवार, चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला गया, जिसमें CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर KKR के 3 मैचों से चले आ रहे विजयरथ को रोक दिया था. बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट में KKR के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. वरुण ने मैच के बाद एक ऐसी बात बताई, जो किसी भी क्रिकेट फैन के दिल को पिघला सकती है. उन्होंने बताया कि वो खुद चाहे कोलकाता के लिए खेल रहे थे, लेकिन उनका परिवार उनकी विपक्षी टीम का समर्थन करने मैदान में आया था.
वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, "मेरा पूरा परिवार चेपॉक स्टेडियम में मैच देखने आया था, लेकिन वो सब CSK के सपोर्ट में पीली जर्सी पहन कर आए थे." आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता ने टीम के फैनबेस को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. वरुण चक्रवर्ती के परिवार का उन्हीं के मैच में CSK को सपोर्ट करना सबूत है कि इस फ्रैंचाइज़ी के फैंस कितने निष्ठावान हैं. इस मैच में KKR पहले खेलते हुए केवल 137 रन बना पाई थी, वहीं चेन्नई ने इस लक्ष्य को 14 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था. वरुण चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि पिच को सही से ना समझ पाना उनकी टीम की हार का कारण बना.
रुक गया KKR का विजयरथ
आईपीएल 2024 में अभी तक KKR अपनी विपक्षी टीमों पर दबदबा बनाए हुए थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने पहले 3 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन के बड़े अंतर से धराशाई किया था. दूसरी ओर CSK भी अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी थी, लेकिन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विजयरथ को रोकते हुए आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें:
PBKS VS SRH DREAM11: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर हो सकते हैं मालामाल, जल्दी बना लीजिए अपनी टीम